Random Video

LAC : INDIA CHINA : Trump का डिफेंस पॉलिसी बिल पर वीटो इसमें हमारी LAC है | (LAC) पर जारी तनाव

2020-12-24 36 Dailymotion

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐनुअल डिफेंस पॉलिसी बिल पर वीटो लगा दिया है। ट्रंप ने कहा है कि यह बिल रूस और चीन की मदद करने वाला है। करीब एक हफ्ते पहले ही अमेरिकी संसद ने 740 अरब डॉलर वाले इस डिफेंस पॉलिसी बिल को पारित किया था। बिल को इस महीने की शुरुआत में राजकोषीय 2021 राष्ट्रीय रक्षा प्राधिकरण अधिनियम (NDAA) के तहत पारित किया गया था। खास बात है कि इस बिल में भारत और चीन के बीच लाइन ऑफ ऐक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर जारी तनाव का जिक्र किया गया है।